Sunday, November 7, 2010

एक वादा टूट गया इस दीपावली में ............अरशद अली

आपका इंतजार कर रहा हूँ ...अभी तक आप नहीं निकले....पापा आपको तो पता है कितनी सारी खरीदारी करनी है..अभी
शाम होते हीं दोस्तों का जमावड़ा लग जायेगा ...सभी पटाखे जलाएंगे और मेरे लिए पटाखे का इंतजाम अभी तक नहीं हुआ ..
माँ को बोल रहा हूँ तो बस यही कहती है ...तुम्हे अपनी पटाखे की पड़ी है ..घर में इतने काम पड़े हें..थोडा इंतजार करो पापा आते हीं होंगे...पापा,आप जल्द से जल्द आओ न...मुझसे इंतजार नहीं होता

एक छोटा बच्चा अपने पापा से ऐसे हीं बात करता है अगर उसके पापा नौकरी के सिलसिले में कई दिनों से बाहर हों और दीपावली की तैयारी में कुछ कमी रह जाए तो...और इसके जवाब में बच्चे के पापा ने क्या कहा होगा आप समझ सकते हें ...

आगे कई संभावनाएं बनते है...
१) पापा वादा के अनुरूप समय से घर आ जाएँ और अपने बच्चे की मनोकामनाओं को पूरा कर दें...मुझे याद है बचपन में मेरे पापा जब भी ऑफिस से आने में लेट हो जाते थे तो मै माँ से पूछना शुरू कर देता था..जहाँ मै इतना बेचैन हो जाता था वहीँ माँ बिलकुल शांत रहती थी ..और थोड़ी देर में पापा आ भी जाते थे..बच्चों का अपने पापा से लगाव होता है..ऐसे भी बच्चों के लिए पापा हमेशा हीरो होते हें..

२) पापा बहुत प्यार से ये बतला दें की आज भी बिजी रहूँगा तुम मम्मी के साथ बाज़ार जाकर पटाखे ले लेना है.मै शाम तक आ जाऊंगा ...मुझे याद है ऐसी हालत का मुझे जब भी सामना करना पड़ा तो,पापा का बहुत प्यार से समझाना,मुझे शांत करने में मदद किया...बाल मन ये जनता है की कहीं न कहीं पापा की कोई मज़बूरी रही होगी नहीं तो पापा आ हीं जाते

और एक तीसरी संभावना ....जिसकी कामना आप कभी नहीं करना चाहेंगे...दीपावली की सुबह,नींद खुली नहीं की रोने की आवाज़ कानों में पड़ी ..आवाज़ हमारे उपर वाले पडोसी के घर से था.दरवाज़े पर भीड़ लगी थी...भीड़ में शामिल हुआ भी नहीं था की पता चला वर्मा जी नहीं रहे...उम्र लगभग 48 साल ..उनकी पोस्टिंग गोला झारखण्ड में थी..परिवार में एक बेटी उम्र 18 साल,एक बेटा उम्र 7 साल...और पत्नी..पिछले 5 दिनों से वो अपनी ड्यूटी पर हीं थे ..दीपावली में घर आना था ...बच्चे इंतजार कर रहे थे...मगर एक फ़ोन पुरे परिवार का होश उड़ा चूका था ...आनन् फानन कुछ लोग गोला जाने की तैयारी कर रहे थे...बच्चों के रोने की आवाज़ कान को चीरते हुए वातावरण गमगीन किये हुए था ....हम सभी ठगा ठगा सा महसूस कर रहे थे..बातों बातों में यही जानकारी मिल रही थी की वर्मा जी का हार्ट अटेक हो गया...मगर इसपर किसी को यकीन नहीं हो रहा था....

वर्मा जी एक हसमुख इन्सान...जब भी मिले हँसते हुए मिले ...होली,दशहरा,ईद ...उनके बिना हमलोगों ने कभी नहीं मनाया..वजह साफ़ थी वो रहते थे तो मस्ती दुगनी हो जाती थी..पढ़े लिखे बेहद समझदार,और शालीन व्यक्ति .

कल शाम ऑफिस से लौट रहा था तो देखा थे बच्चे फुल से सीढ़ी सजा रहे थे ...लाइट लगाने के लिए हेल्प की ज़रूरत हो तो मुझसे कहना कहते हुए मै अपने घर में चला गया ...मुझे पता था वर्मा जी अभी नहीं आयें है..कल सुबह तक आयेंगे.

पिछली दीपावली मुझे याद है..वर्मा जी बच्चों के साथ दस बजे तक लगातार पटाखा जलाते रहे..पुरे बिल्डिंग में कोई ऐसा घर नहीं था ..जो वर्मा जी को बधाई देने नहीं पहुंचा था..बच्चों को ध्यान से पटाखा जलाने का सलाह देते हुए भी लोगों से खुल कर मिल रहे थे..जो भी आता एक रोकेट पकड़ा कर कहते ये आपके लिए ...उनका ध्यान उन दीयों पर भी था जो हवा से बुझ जाते ..बात चीत के क्रम में बुझे दिए को भी जलाते जाते...पूरी तरह से उन्हें जीवन जीना आता हो जैसे...तब मै भी नहीं सोंचा था की ये उनकी अंतिम दीपावली है...

सब कुछ इतना अचानक था कि शब्द में ब्यान करना मुश्किल लगता है..बार बार एक ख़याल आता रहा बच्चों को कैसा महसूस हो रहा होगा..निरंतर उनके रोने की आवाज़ मेरी हिम्मत तोड़ रही थी .और यही लगता रहा की ऐसा नहीं होना चाहिए था....मगर ये भी पता चल रहा था की इश्वर के मर्ज़ी के आगे किसीकी नहीं चलती...बच्चों को चुपकराने वालों को भी रोते हुए देख कर मुझे भी रोना आ रहा था ...

कुछ लोग उनकी बॉडी लाने जा चुके थे...अब सभी को उनका इंतजार था..क्या हुआ-क्या हुआ पूछने वालों की संख्या बढ़ते जा रही थी ..तरह तरह की बाते भी हो रही थी ....इस बिच सब भूल चुके थे की आज दीपावली है..

शाम होते होते बॉडी अम्बुलेंस में आ चूका था....जहाँ पूरी दुनिया दीपावली के दिए जला रही थी वहीँ एक परिवार का बुझा हुआ दिया हम लोगों के सामने पड़ा हुआ था...मिसेज वर्मा जैसे चुप पड गयी थीं,बच्चे पापा,पापा चिल्ला चिल्ला कर रो रहे थे..कहीं न कहीं हम सभी अपनी अपनी आसुओं को छुपा रहे थे ...पूरी बिल्डिंग जहाँ आज जगमगा जाती थी अन्धकार लग रही थी ...भीड़ होते हुए भी एक सन्नाटा पसरा हुआ था...रह रह कर परिजनों को मस्तिस्क चिर देने वाली क्रंदन ..बहुत पीड़ादायक थी..

मै बार बार यही सोंचता रहा....ये बच्चे अब दीपावली को किस रूप में लेंगें... वास्तव में वर्मा जी ने जो बच्चों से वादा किया था तोड़ चुके थे...अब वो कभी बच्चों के साथ दीपावली मानाने नहीं आने वाले...ये एक सच है मगर कितना पीड़ादायक.

Wednesday, October 13, 2010

प्यार तुम्हारा झाड़ू-बेलन--------------अरशद अली

यूं हीं बैठे-बैठे एक कविता का जन्म हुआ. क्यों हुआ कैसे हुआ अगर इसपर लिखने बैठु तो एक हास्य ब्यंग बन जायेगा और एक बेहद गंभीर सब्जेक्ट पर मजाकिया अंदाज़ में लिखना ठीक नहीं होगा.... इसके पीछे के तथ्यों को मुझे लिखना चाहिए की नहीं इसका निर्धारण आप हीं करेंगे .

इस कविता को पढ़ कर आनंद लें.

तुमने कहा,मान गया गर
तो प्यार तुम्हारा ,गुलाब-जामुन
अगर न माना तेरे कहने को
तो प्यार तुम्हारा झाड़ू-बेलन

खट-खट खट-खट
खीट पीट खीट पीट
हँस कर सहा तो सुन्दर यौवन
नज़र घुमाया,तुम्हे भुलाया
फिर प्यार तुम्हारा झाड़ू-बेलन

गिफ्ट जब लाया,गुलाब लगाया
कुछ क्षण गुज़रा हँस कर जीवन
भूल गया जब तेरे जन्म दिवस को
फिर प्यार तुम्हारा झाड़ू-बेलन

खरा उतरा जब हर वादे पर
स्वर्ग सी अनुभूति तेरा छुवन
जब टूट गया कोई वादा मुझसे
फिर प्यार तुम्हारा झाड़ू-बेलन

हँस कर मिला तो हँस कर लौटा
प्रसन्न रहा फिर दिन भर ये मन
जैसे हीं कुछ कमी गिनाया
फिर प्यार तुम्हारा झाड़ू-बेलन

हर जुर्म सहा तेरे प्यार में
हँसता रहा हर समय मै बेमन
अब तो आदत है लेने की
प्यार में तेरे झाड़ू-बेलन .....

Sunday, October 3, 2010

बॉस का ब्लॉग ---------------अरशद अली

नाचीज़ को अरशद कहते हें..

कहियेगा मै पागल हो गया हूँ ..मगर नहीं साहब मुझे अपना परिचय देने दीजिये..

वही अरशद जिसका एक ब्लॉग है..अरशद के मन से....क्यों पहचाने की नहीं?

आप सोंच रहे होंगे बैठे बिठाए परिचय देने की क्या ज़रूरत पड़ गयी ..तो भाई साहब/बहनजी पिछले कई महीनो से मै गायब चल रहा था ...अब गायब क्यों चल रहा था ये जानना हो तो आगे की कुछ पोस्ट पढना होगा..और पोस्ट तो उसी की पढ़ी जाती है जिसका कोई परिचय हो....
रही बात गायब रहने की तो कम शब्दों में बतला देता हूँ ,29 अप्रैल को विवाह बंधन में बंध गया ..और विवाह ब्यस्त हो जाने का एक कारण होता है... पत्नी के आते हीं जिम्मेदारियों का बोझ आ जाता है ..ये बात तो कुछ हद तक ठीक है साथ-साथ विवाह होते हीं इन्सान इतना ब्यस्त हो जाता है की ब्लॉग के लिए टाइम निकल ले मुश्किल है ....मै उन सभी ब्लोगर में माफ़ी चाहूँगा जो ऐसे समय में भी पाठको के करीब रहे...मुझसे तो ये नहीं हो सका ....

मुझे पता है आप मुझे मेरे विवाह की बधाइयाँ ज़रूर देंगे..तो मै आपको ये भी बतलाता चलूँ की मुझे शिक्षा-रत्न सम्मान झारखण्ड बिधान सभा अध्यक्ष द्वारा 15 अगस्त 2010 को प्राप्त हुआ..(शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु ) मेरी पत्नी के आने के बाद और मेरे विवाह का सबसे बड़ा गिफ्ट रहा....


तीन महीने के बाद ब्लॉग की दुनिया में आया तो रविजा दीदी,राजवंत दीदी के पुराने नए सभी पोस्ट को पढ़ा कुछ एक का टिपण्णी भी कर पाया ..एक बात जो सबसे ज्यादा प्रभावित किया वो रविजा दीदी के रक्षा बंधन के उपलक्ष्य पर आये पोस्ट में मेरे नाम का होना था...कुछ समय के लिए मै मौन हो गया ..और मेरे आखों में दीदी के लिए बहुत सम्मान पानी के रूप में अपनी उपस्थिति बतला गया....मुझे दुःख:है तकनीकी कारणों से उन्हें कोई टिपण्णी नहीं दे सका ...

राजवंत दीदी जो लिखने में माहिर है..और हमेशा मै उनके सोंचने के स्टाइल का कायल हो जाता हूँ...सोंचता हूँ इतना बेहतर और गंभीर चिंतन वो कैसे कर लेतीं हें ..उनके लिखे सभी पोस्ट से बहुत कुछ सिखने को मिलता है.

राजवंत दीदी ने मेरे गायब रहने पर भी मुझे टिपण्णी देना नहीं भूली ...और मै उनका आभारी हूँ...उन्होंने हीं मुझे लिखते रहने का आदेश अपने पिछले टिपण्णी में दिया था और आज मै उनके हीं आदेश का पालन कर रहा हूँ



और अंत में मेरे बॉस के ब्लॉग का पता आपके लिए छोड़े जा रहा हूँ इसी आशा के साथ की आप उनके ब्लॉग पर जाकर उनका ब्लॉग की दुनिया में अविनंदन करेंगे ...उनके लिखने के शैली मेरी तरह आपको भी प्रभावित कर जाएगी.
http://rcppblog.blogspot.com

Monday, June 14, 2010

अपनी भी उमंगें भरती है यू कुलाचे .......................अरशद अली



है आसमान की सीमा
जनता है मन ये मेरा
पर अपनी भी उमंगें
भरती है यू कुलाचे
फिर थक कर दूर जाकर
नहीं ख़त्म होता अम्बर
दिखता है फिर नीचे
सब कुछ छोटा ज़मीं पे
और थक सा जाता पर भी
जाना है अपने घर भी
है आसमान सुन्दर
पर ज़मीं से दूर होकर
फूलने लगती हें सांसे
और लौटता हूँ डर कर
कि मन बड़ा है चंचल
ले जा रहा है उपर
सब छूटते हें नीचे
वो घोंसले दरखतें
है बोध मेरे मन को
मिलेगा सुकून उड़ कर
पर बैठेंगे कहाँ थक कर
क्या खायेंगे चुन कर
और सोंच कर ये सब
आ जाता हूँ नीचे
कि दुनिया बस यहीं है
उड़ना भी दायरे में
जब जन्म है यहीं का
तो मरना भी यहीं पे .

अरशद अली
arshad.ali374@gmail.com (मेरी (हिंदी) ग़लतियों को मेरे मेल पर बतलायेंगे तो मेरी हिंदी भी हिंदी जैसी हो जायेगी-एक आग्रह )

Thursday, June 3, 2010

तुम्हारी कसम मै जहाँ छोड़ जाऊं.................अरशद अली

खुला राज तो तेरी रुसवाई होगी
मै राजे मुहब्बत निहाँ छोड़ जाऊं
जिसे खूने दिल से मै लिखता रहा हूँ
अधूरी हीं वो दास्ताँ छोड़ जाऊं


मेरा ख़ून जो तेरे दर पे गिरेगा
तो फिर हश्र तक भी नहीं उठ सकेगा
मै ये सोंचता हूँ की टकरा के सर को
तेरे दर पे अपनी निशान छोड़ जाऊं


मुझे मेरे मिटने का कुछ ग़म नहीं है
तुम्हारी ख़ुशी में हीं मेरी ख़ुशी है
जरा देख ले तू मुझे मुस्कुरा कर
तुम्हारी कसम मै जहाँ छोड़ जाऊं



अरशद अली
arshad.ali374@gmail.com (मेरी (हिंदी) ग़लतियों को मेरे मेल पर बतलायेंगे तो मेरी हिंदी भी हिंदी जैसी हो जायेगी-एक आग्रह )

Monday, May 10, 2010

कुछ पंक्तियाँ भेट करना चाहूँगा ,शायद आपको थोडा आराम मिले

जीवन दीपक जलते जलते
थक कर एक दिन बुझ जायेगा
अन्धकार जो मिट न पाया
अंत प्रकाश में मिट जायेगा
-----------------------------
छन्भंगुर एहसास
नित नए रंगों में
बनते टूटते नए नए
जाने कितने ख़वाब

राजा बन मन गढ़ंत
न तख़्त न ताज
रंक रंक के शोर में
दबते सब आवाज़

प्रतीक्षा जीवन से लम्बी
पर्वत सा बिश्वास
सब खोया एक एक कर
फिर भी मन को आस .

Wednesday, April 28, 2010

हम मुस्लिम,हम हिन्दू ,हम अच्छे, तुम बुरे..(कितने शर्म की बात है कि हमारे मध्य कुछ लोग शान से ऐसा कहते हैं )...अरशद अली

नकाबों में चेहरा छुपाये इन्सान अपने-अपने उम्र को गुज़ार रहा है...अनुभवों को जमा करते हुए ...सुधारते हुए अपने जीवन शैली को...बिडम्बना हीं है कि जो भी अर्जित किया उसे आने वाले पीढ़ी को बाँट देना है और जो भी अर्जित नहीं हुआ उसे पा लेने के लिए एड़ी पर शारीर को उठाये हाँथ उपर किये प्रयास करते रहना है.

कुछ मिल गया तो मैंने पाया ...नहीं मिला तो किस्मत ख़राब था ..इश्वर मेरे साथ नहीं और पता नहीं क्या-क्या आरोप प्रत्यारोप ..

काम,क्रोध,मोह,लोभ के कीचड़ से सने जिस्म को एयर-कंडीशन में आराम मिलता है भले हीं ये सुविधा शत प्रतिशत अपने ईमान को बेच कर प्राप्त हुआ हो.

चिलचिलाती धुप ,भूख,दरिद्रता में पड़े एक बहुत बड़ी जनसँख्या की संवेदनाओं को दर किनार कर हमारे कई नामी-गरामी ब्लोगर धर्म के आड़ में इंसानियत को ताख पर रख चुके है..अब तो बस उनके लिखने का मकसद बस इतना है कि कैसे अपने विपरीत धर्म के ज्यादा से ज्यादा लोगों को आहत किया जाए.

मुझे दुःख होता है ये देखते हुए कि कई ब्लोगर अपना ज्ञान,धर्म के मामले में इस लिए बढ़ा रहे है की वो दूसरों को नसीहत दे सकें..और नसीहत के चक्कर में खुद नंगे होते चले जा रहें है.

हम मुस्लिम,हम हिन्दू ,हम अच्छे, तुम बुरे....(कितने शर्म की बात है कि हमारे मध्य कुछ लोग शान से ऐसा कहते हैं )

कुरान,गीता,ग्रन्थ,आस्था विश्वाश ,तर्क- वितर्क,घमंड,बडबोला-पन,राजनीती सभी को मिला कर एक शरबत बना कर
ज़बरदस्ती पिलाने की चेष्टा करने वाले भाइयों से गुज़ारिश है की इंसानियत के धर्म का पालन कीजिये जो सभी धर्म का आधार है.

किसी भी धर्म की उत्पति नहीं हुई है बल्कि वो हमसे पहले से निर्धारित है .धर्म (चाहे कोई भी नाम दीजिये)हमारे जन्म से पहले भी था और हमारे मरने के बाद भी रहेगा ...ऐसे में हम दो कौड़ी के इन्सान जिसे ये भी नहीं पता की कल क्या होगा
को,अपने जन्म का सदुपयोग अपने धर्म पर आस्था एवं दुसरे धर्मो का बहुत आदर करते हुए करना चाहिए ..और यही एक तरीका है इंसानियत धर्म को पालन करने का...

अंत में ...एक बात और

खुद को उम्दा इन्सान बनाने के लिए धर्म ज्ञान अर्जित करना वास्तव में ज्ञान या बोध कहा जा सकता है.
परन्तु दूसरों को सिखलाने के लिए ज्ञान अर्जित करने वाले अपने अधकचरे ज्ञान से फसाद को जन्म देने के अलावा कुछ नहीं कर पाते ...ऐसे लोगों को इश्वर/अल्लाह शान्ति और थोडा सा अक्ल दे...आमीन

Sunday, March 21, 2010

समस्याएं जो भी हें ..ईश्वर पर आस्था से, आकाश गंगा से ,पहाड़ से,ग्रेनाईट के चट्टान से यहाँ तक की ट्रक से भी छोटी है,, अरशद अली

कई साल पहले
ग्रेनाईट के चट्टान पर चढ़ते हुए
महसूस किया थकान
सीधी खड़ी चढ़ाई
चाहिए था कुछ आराम ..

बैठा ख्यालों में टकटकी लगाये
उस हाईवे पर जो ग्रेनाईट के चट्टान
के नीचे नीचे गुजरता था और गुजरता था
कई बड़े ट्रकों को पत्थर ढ़ोते हुए ...

एक सनसनी छा गयी

मै सोंचता रहा ट्रक को बड़ा
मगर इश्वर की इस रचना जिसपर मै बैठा था
मनुष्य के रचना से बड़ा था
और ग्रेनाईट का चट्टान छोटा था मिस्र के पिरामिड से..

अब मै रहता हूँ पहाड़ के तराई में
और डूब सा जाता हूँ दुःख की गहराई में
सोंचता हूँ मेरी समस्याएं बहुत बड़ी हें

जब भी ऐसी सोंच जन्म लेती है..
मै दृष्टि टिका देता हूँ पहाड़ पर
मेरी समस्याएं छोटी होते चली जाती हें..

जब भी दिन रात में बदल जाता है
तब सितारों को निहारता हूँ और
सोंचने लगता हूँ कितना समय लगा होगा
असंख्य सितारों के निर्माण में
जाने कितनी दुनिया होंगी करोडो सितारों में
जाने कितने आकाश गंगाएं होंगी सितारों को समेटे हुए
और करोडो आकाश गंगाएं जो कल्पनाओं से परे हें
आकार में जाने कितने बड़े हें..
जो ट्रक से ग्रेनाईट के चट्टान से
पहाड़ से इस ग्रह से भी बड़े हें जिसपर मै रहता हूँ

मै सोंचता हूँ समस्याएं जो भी हें ..ईश्वर पर आस्था से,
आकाश गंगा से,पहाड़ से,ग्रेनाईट के चट्टान से
यहाँ तक की ट्रक से भी छोटी है,,
और मेरी समस्याएं उतनी बड़ी नहीं लगती जैसा मैंने
सोंचा था ..



(अंशतः एक अंग्रेजी आलेख से प्रभावित )

---अरशद अली---

Wednesday, March 10, 2010

विगत बर्षों में मैंने चौपाल को मरते देखा है..........अरशद अली

चौपाल बर्चस्व की लड़ाई का प्रतीत सदेव बना है
हर बार दो गुटों में समझौता करवाते पंचों में बैठे चौधरी जी सदेव बड़े न्यायी दिखे हैं
बन्दर वाला ग्याहे -ब्याहे दुग्दुगी बजा चौपाल पर भीड़ लगा हीं लेता है
चौपाल हर बार दुर्गापूजा में सज-धज कर चमक दमक में अपनी मटमैली पहचान खो हीं देता है
चौपाल गवाह बन हीं जाता है जब भी कुछ नया होता है
कई बार चौपाल न्याय को प्रकाष्ठा पर पहुचने का स्थान भी बना है
गावं में पकडे गए चोरो का कई बार यहाँ अपमान भी हुआ है
जाने यहाँ कितनी लड़कियों की ब्याह की बातें हुईं हैं ,जाने कितनों की बारातें टिकी हैं
और इसी चौपाल पर पुष्प भी तो चढ़ाया है हम सभी ने गावं के उस बीर शहीद के पार्थिव शारीर पर,जिसने कई गोलियां खाई थी रणभूमि में इस मात्रभूमी के लिए
इसी चौपाल पर नेताओं के लम्बे भाषणों को न समझते हुए भी हम ग्रामीणों ने सुना है
वोट खरीदने वालों ने कई बार ग्रामीणों को पैसा देकर मतलब के नेताओं को चुना है
कई बार होलिका दहन में दोनो समुदाय के ग्रामीणों ने भाईचारे के लिए प्रण किया है
पर चौपाल पर हीं कुछ असामाजिक तत्वों ने शांति-भाईचारे के प्रण को तोड़ दिया है

अब चौपाल अंजना सा लगता है
अब चौधरी जी की आवाज़ फसी सी लगती है सामुदायिक अशांति को शांत करवाने में
अब तो चौपाल पर विवाद और सैनिक जमावड़ा है
अब अपना चौपाल,चौपाल कहाँ है
अब तो मुन्नी बाई भी चौपाल पर नाचना नहीं चाहती जहाँ कुछ साल पहले तक पैसे बरसाए जाते थे मुन्नी बाई के कला पर
अब चौपाल,चौपाल कहाँ है जहाँ दीपावली में दोनों समुदाय द्वारा दिए जलाये जाते थे
अब तो चौपाल पर लोगों को डरते देखा है
विगत बर्षों में मैंने चौपाल को मरते देखा है......


---अरशद अली---

Friday, March 5, 2010

विवाद संस्कृति के नाम पर करने से मत चुको,ऐसा करो चाँद में भी दाग है,सर उठाओ और चाँद पर भी थूको ----अरशद अली

सबसे पहले गुरु जी को सादर प्रणाम कीजिये ....
वही गुरु जी जो, कमाल कर दिए हैं महिलाओं के छत्ते में हाँथ डाल कर ,अब लिखने में माहिर तो हैं हीं, हारेंगे थोड़े न,अगला पोस्ट लिखबे करेंगे ...नहीं तो लिख भी दिए होंगे थोडा ब्लोग्वानी पर जाकर पता लगवा लीजिये ....कुछ मिले तो मुझे भी जानकारी दीजियेगा.अब लिखेंगे तो चर्चा होगा ,चर्चा होगा तो बहस छिड़ेगा ...मामला खेल खेल में इतना गंभीर हो जाएगा की बस पूछिये मत..सारी महिलायें पुरषों को दोषी मानेंगी और हम गुरूजी के अनुयाई महिलाओं को संस्कृति,मर्यादा और पता नहीं क्या-क्या गुरुदेव ने हिंदी शब्दों का प्रयोग किया था, के द्वारा संस्कृति के पतन का कारण मान कर अपने बात पर अटक जायेंगे ..इतना हीं नहीं लिख दिया तो लिख दिया कह कर चमगादड़ की तरह उल्टा लटक जायेंगे..

मैंने तो ये सब गुरूजी से सिखा है..
हाँथ धो कर महिलाओं के पीछे पड जाओ
जो नहीं माने उससे तर्क की सीमा तक लड़ जाओ
विवाद संस्कृति के नाम पर करने से मत चुको
ऐसा करो चाँद में भी दाग है,सर उठाओ और चाँद पर भी थूको
मानो मत,दिमाग लड़ते रहो ...
सभ्य -असभ्य सभी को ब्लॉग पर मर्यादित शब्दों के प्रयोग का पाठ पढ़ते रहो
ऐसा करो सर कलम करने पर एक क्रन्तिकारी आलेख बनाओ
पोस्ट के नाम पर किनारे रह कर सभी को निशाना बनाओ
वेलेंटाइन दिवस पर लड़कियों को लड़कों से मिलने पर क्या अनर्थ होगा स्पस्ट
शब्दों में बतलाओ
फिर खोजना प्रारंभ करो की किसने किसने होली,दीपावली,छट,बसंत पंचमी पर
नहीं लिखा है
टिप्पणियां कर उन्हें कारण बताओ नोटिस दे डालो.

अब देखो लोकप्रियता कैसे बढती है.अगर फिर भी लोकप्रियता नहीं बढे तो
ब्लॉग छोड़ने का एक आडम्बर रचो..
कपडा जब तक फट ना जाए तब तक फिचो
फिर डिटर्जेंट पाउडर पर एक दोष लगाओ
कुछ दिन रूठे रहो पुनः राष्ट्रीय गीत गाते हुए वापस आ जाओ

अब पुनः लोकप्रियता नोट करो..बढ़ी नहीं मिले तो कहना..



ये सब कुछ तरीकें हैं खुद को ब्लॉग पर हिट करने के जो मैंने गुरूजी से सिखा है,आप भी सिख लीजिये ..समझ में आ गया हो तो पालन कीजिये अन्यथा विवाद करना भी मैंने गुरूजी से सिखा है ..आप बेवाकी से अपनी प्रतिक्रिया दें मै अपने कहे पर अड़ कर अंत तक नहीं हारूँगा ...और अगर हार गया तो गुरूजी का चेला नहीं.

---अरशद अली--

Thursday, March 4, 2010

मै तुम्हे क्या लिखूं,तुम्हारे बिषय में जानता भी तो नहीं.

रिक्तता में खोजता हूँ...शुन्य तक निहारता हूँ
कल्पनाओं के रूपों में आकार धुन्धता हूँ..
बहुत सोंच कर भे कहा सोंच पता हूँ
शुन्य से चल कर शुन्य तक पहुँचता हूँ


मै तुम्हे क्या लिखूं,तुम्हारे बिषय में जानता भी तो नहीं.

निशब्द परिभाषाओं का अर्थ लगता हूँ
खुद को स्वार्थ के धरातल पर पता हूँ
सोंचता हूँ श्रींगार करोगी तुम मेरे लिए?
फिर मौन मौन और मौन में उत्तर कहाँ पता हूँ


मै तुम्हे क्या लिखूं,तुम्हारे बिषय में जानता भी तो नहीं.

अस्त ब्यस्त प्रतीक्षा में रहता हूँ
काल्पनिक चूड़ी की खनक रह रह कर सुनता हूँ
संभवतः कर्ण प्रिये मधुर स्वर सहद घोल दे जीवन में
कल्पनाओं का एक जाल बुनता रहता हूँ


मै तुम्हे क्या लिखूं,तुम्हारे बिषय में जानता भी तो नहीं.

जनता हूँ तुम्हारे पक्ष के लोग कई प्रश्न उठाएंगे
तुम्हारे शुभचिंतक मेरे अन्दर तुम्हारा प्रतिरूप तलाशने
में निशब्द कसौटी पर खरा उतरने के लिए छदम रूप धारूंगा
पर बास्तव में मै कोई छल नहीं करूँगा


मै तुम्हे क्या लिखूं,तुम्हारे बिषय में जानता भी तो नहीं.

मै बांटना चाहता हूँ तुमसे
अपने अंतर मन के दुखों को
ठण्ड की ठिठुरन,सूरज के किरणों की छुवन को
जीवन के प्रतेक पड़ाव के छण को


मै तुम्हे क्या लिखूं,तुम्हारे बिषय में जानता भी तो नहीं.

यही सोंचता हूँ काल के का आवरण ओढे कहीं दूर तुम
अपने शादी के जोड़े में गोटा टाकते होगे,
बिंदी चुदियाँ खरीदते होगे
स्वपन देखते देखते प्रफुलित हो जाया करते होगे

और कभी कभी ऐसा भी लगता है की
तुम दूर तक एक कल्पना हो ..और
मेरी कल्पनाएँ यु हीं पंख लगा कर उडती रहती है


मै तुम्हे क्या लिखूं,तुम्हारे बिषय में जानता भी तो नहीं.

--अरशद अली--

Wednesday, February 24, 2010

आपका नाता आपके प्रतिद्वंदी से क्या है? थोडा सोंचिये.

संबंधों की इस दुनिया में
रिश्ते नाते जाने कितने
हर नातों के कितने नातें
नातों के भी कितने गांठें
उन सब में एक और है नाता
ता उम्र जो संघ चलता है
प्रतिद्वंदी बन वो जो कहता है
कर्मों का है प्रतिध्वनि होता है
लाख नकारे मन फिर भी
प्रतिद्वंदी सदेव संघ रहता है ........

------प्रतिद्वंदी------

मै उसे समझता रहा
और वो मुझे
मै उसपर हँसता रहा
और वो मुझपर
मै उसमे खामियां धुन्धता रहा
और वो मुझमे
मै उसके मार्ग का अवरोध रहा
और वो मेरे
मै उसके सफलता को रोकने में जुडा रहा
और वो मेरे
मै उसके मार्ग भूलने पर उत्सव मनाया
और उसने मेरे
बुरे रूप में हीं वो मेरे मन मष्तिस्क पर छाया रहा
और शायद मै उसके
इसी आपाधापी में
मुझे उसकी असफलता से प्रेम हो गया

और मेरी असफलता से उसे
अब तो आदत हो गयी है उसे देखने की
और उसे भी यही लत है
अब जीवन के इस पड़ाव पर
मुझे उसके मृत्यू का इंतज़ार है

और उसे मेरे..

-----अरशद अली----

Saturday, February 20, 2010

चाय के साथ सिगरेट पीने वालों के लिए सन्देश

अब जरा मिजाज़ हल्का किया जाए ..
बहुत हुआ मरने मारने की बात शायद आपको इल्म हो एक नया बलोग " उम्मीद " जो राजवंत दीदी ने शुरू किया है ने मेरे पिछले पोस्ट पर एक टिपण्णी दिया था की भाई ज़िन्दगी की बात करो ...तो चलिए ज़िन्दगी की बात करते है .
सिगरेट पीना स्वस्थ के लिए हानिकारक है ये बात किसे नहीं पता ...मगर मानता कौन है .आप ऐसा बिलकुल मत समझियेगा की मै कोई नसीहत देने वाला हूँ ..सिगरेट के डब्बे पर कोई कुछ भी लिख दे या बिच्छु बना दे तो लोग थोड़े मानने वाले हें.मै भी नहीं मानता आप भी मत मानो.

बस इसी मन्त्र के साथ दोस्तों ने आज चाय के साथ सिगरेट पिने की इच्छा जताई .ऑफिस के कामों को लटका कर हम तीनो निकल पड़े चाय की दुकान के तरफ .इतफाक कह लीजिये या हमारी किस्मत ,चाय की दुकान जहाँ भीड़ रहा करती थी बिलकुल खाली था..ख़ाली दुकान में मनचाहे स्थान पर बैठ कर चाय पिने का आनंद अलग है और यदि साथ साथ सिगरेट पीना हो तो खतरा भी कम..नहीं तो जाने कौन सा दुश्मन आपके घर ये खबर पहुंचा दे की आपके साहबजादे सिगरेट पिने लगें हें.चाय का आर्डर दिया चाय हाज़िर ..अब सिगरेट मंगवाना था आसन यही था की चाय वाले को हीं कहा जाए की सिगरेट ला दे .एक दस का नोट दिया दो सिगरेट मंगवाया ..यहाँ तक सब ठीक ठाक था मगर सुदामा (वही चाय वाला) जाने क्या बडबडाते हुए हमलोंगों के पास आया सिगरेट टेबल पर रखा और तीन रूपया वापस कर अपने चूल्हे के तरफ बढ़ गया ...उसकी बडबडाते रहने की पुरानी आदत है मुझे ये मालुम है..मैंने बड़े प्यार से पूछा .क्या बात है कुछ कहना चाहते हो तो कह दो ..मन हीं मन क्यों कुढ़ रहे हो..

नहीं साहब बात ऐसा कुछ नहीं है की चिंता की जाए मगर आप पूछ रहे है तो बतलाये देते हें..

साहब जी आज दस से ज्यादा बर्ष हो गए यहाँ चाय बेचते हुए मुझे यही लगता था की मेरी तीन रूपए की चाय हीं सबसे महंगी चीज है ..मगर साहब सिगरेट तो साढ़े तीन रुपये का एक मिलने लगा है ..हम तो दूध.चीनी,चायपत्ती,पानी मिला कर तीन रूपया में एक कप चाय देते है मगर ई सिगरेट की भी किस्मत देखिये ससुरा तम्बाकू है कागज़ में लपेट कर साढ़े तीन में बिकने लगा है ...और साहब आप लोग भी बड़े शोख से पीते हें चाय को भी और इस सिगरेट को भी कभी कभी शिकायत भी लगा देते हें की आज चाय अच्छा नहीं बना है मगर सिगरेट तो साफ साफ ज़हर है पर उसकी कहीं शिकायत भी नहीं होती ..यही सब सोंच रहा था साहब ..चलिए जाने दीजिये ...हमरा तीन रुपैया का चाय का क्या औकात जो सिगरेट से कुश्ती करे.ऐसे भी चाय ,सिगरेट ये सब चीजें नवाबों की पहचान है नहीं तो गरीबों को दो जून रोटी मिल जाए वही बहुत बड़ी बात है चाय,सिगरेट कौन पूछता है ..सुदामा बस बोलते चला जा रहा था और हम सुनते इसी बिच कभी टेबल पोछता कभी गिलास धोने लगता ..मगर उसके मन के उथल पुथल साफ़ थी..मै अच्छी तरह जानता था की सुदामा जो कहना चाहता है वो कह नहीं रहा है और जो कह रहा है उससे वो संतुस्ट नहीं ...मैंने इतना हीं कहा सुदामा तुम कहना क्या चाहते हो?

नहीं साहब मै क्या कहूँगा बस यू हीं अपने उपर हंसी आ रही है मै सोंचता था की मै चालक हूँ ,दूध में पानी मिला मिला कर चाय बेच कर मकान बना लूँगा मगर कहाँ बना पाया पर साहब ई सिगरेट की जितनी भी कंपनी है न वो तो सुदामा से भी चालक निकली सबकी चाँदी है ...मगर एक बात तो है साहब मै किसी के साथ खिलवाड़ तो नहीं करता चाय हीं पिलाता हूँ न पर ई सिगरेट तो जीवन बर्बाद कर रही है.मै आपको सिगरेट पीने से मना नहीं करूँगा मगर इतना तो ज़रूर कहूँगा की सिगरेट जब भी पीजिएगा तो मेरे यहाँ एक कप चाय जरुर पीजिएगा काहे की मेरा घर इसी से चलता है.

अंत तक सुदामा यूं हीं बडबडाता रहा मगर हम दोस्तों को ना कहते हुए भी एक बात बतला गया ....
आप भी समझ गए होंगे सुदामा क्या कहना चाहता था.

ये हुई ज़िन्दगी की बात ....क्यों हुई ना

--अरशद अली--

Friday, February 19, 2010

एक सत्य (कविता)

उम्र के हिसाब से ये कविता मुझे नहीं लिखनी चाहिए थी मगर मुझे नहीं पता मैंने ऐसा क्यों सोंचा और कैसे कैसे ये कविता कागज पर उतर आये...

एक सत्य

मृत्यू सत्य है,डर जाओगे
तुम भी एक दिन मर जाओगे
बचपन के डर को मरते देखा
फिर बचपन को मरते देखा
युवा में सब नया नया सा
कुछ बर्षों तक साथ रहा था
इच्छाओं को मरता पाकर
अपनी जवानी मरते देखा
फिर प्रोढ़ हुआ जिमेदारी आई
हर शौख को मारा फ़र्ज़ निभाई
हर फ़र्ज़ को पूरा होते पाकर
हर सफ़र यूं हीं ठहरते देखा
फिर खुद को खुद से डरते देखा
इस सत्य से तुम भी डर जाओगे
तुम भी एक दिन मर जाओगे .


--अरशद अली--

Friday, February 12, 2010

यदि आप लड़की के पिता हें तो शर्मा जी वाली भूल मत कीजियेगा (एक अनुरोध)

आज शर्मा जी चाय की दुकान पर नहीं आये .कल हीं बतला रहे थे की बेटी के ससुराल जाना है,शादी को एक वर्ष भी नहीं गुजरा और लेन-देन को लेकर ससुराल वालों की प्रताड़ना शुरू हो गयी.शायद कुछ समझौता करना पड़े.कोई रास्ता तो निकलना होग अन्यथा बेटी को कुछ दिनों के लिए बिदाई करवा लूँगा.
मुझे याद है शर्मा जी अपनी बच्ची की शादी तय करके आये थे तो बहुत प्रशन्न थे.चाय सूदुकते हुए पूछने पर उन्होंने बतलाया की लड़का इंजिनियर है,एक नामी कंपनी में अच्छे पैसे पर जॉब करता है परिवार भी पढ़ा लिखा है. लेन-देन के बिषय में प्रश्न करने शर्मा जी थोड़े खीजे-खीजे से दिखे.कहने लगे लड़की वालों पर तो लेन-देन का बोझ होता हीं है.
मुझे थोडा आश्चर्य हुआ कयोंकि कभी शर्मा जी ने हीं कहा था,जिस घर में लेन-देन के आधार पर शादी के बात होती हो उस घर में बेटी नहीं ब्याहुंगा .मै मन हीं मन शर्मा जी की दल-बदल निति के कारणों पर मंथन प्रारंभ करना चाहा तो,शर्मा जी ने फैली चुप्पी को तोड़ते हुए कहा,जनाब मै आपके अन्दर के उथल पुथल को अनुभव कर रहा हूँ.
आप यही प्रश्न करना चाहते हें न की मै लेन-देन प्रथा को क्यों बढ़ावा दे रहा हूँ.
मै हामी भरते हुए उन्हें सुनने के लिए तैयार हो गया.
आपको तो मेरी सुलेखा के बिषय में जानकारी तो है हीं उसके जन्म से अब तक मुझे उसके पिता होने का गर्व रहा है .उसके बी .ऐड होने के बाद से एक अच्छा वर तलाश रहा हूँ और यह तलाश अन्य लड़की वालों को भी होता है,फलस्वरूप अच्छे लड़के की खरीद का चलन अपने समाज का प्रचलन हो गया है.परन्तु मैंने लेन-देन पर सहमती नए जोड़े का घर बसाने के उद्देश्य से किया है.इसे अपनी बच्ची के घर बसाने में मेरे द्वारा अंशतः आर्थिक सहयोग माना जाए न की ये समझा जाए की मैंने पैसे की बल पर अपनी बच्ची की शादी कर रहा हूँ.मैंने शर्मा जी पूछा,क्या लेन-देन आपकी सहमती से तय हुआ है अन्यथा आपपर एक दबाव डाला गया है.यदि बच्ची की शादी से सम्बंधित आर्थिक लेन -देन में आपकी इच्छा सम्मलित है तो इस बिषय पर मुझे भी कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए .परन्तु यदि यह एक दबाव है तो मै आपको पुनः चिंतन करने का आग्रह करूँगा.
शर्मा जी लम्बी साँस भरते हुए बहुत भाऊक होकर कहने लगे,समाज के रीती रिवाजों में जहाँ कई अच्छी प्रथाओं ने भारत के संस्कृति को एक ऊंचाई दी है वहीँ कुछ प्रथाओं से बुराइयों का जन्म भी हुआ है.मुझे भी नहीं पता की मैंने लड़के वालों की मांग ख़ुशी से,मज़बूरी में या एक अच्छे लड़के के हाँथ से निकल जाने की डर में दे रहा हूँ.परन्तु एक बात तो सच की मुझे भी डर लगता है,ऐसे लोगों से जो लड़की के गुणों को देखने से पहले लड़की वालों से एक टुक लेन- देन की बात करना ज़रूरी समझते हें. रहा सवाल पुनः चिंतन की तो अंत तक मै हाँथ मलता रह जाऊँगा.
दस-बारह लाख खर्च करने के बाद भी लड़की सुखी रहे तो मै गंगा नहा लूँगा.
मैंने शर्मा जी को सहानुभूति स्पर्श देते हुए इतना हीं कह पाया की आप चिंता ना करें सब कुछ अच्छा रहेगा.
आज मै यही सोंचता हूँ की उस दिन के शर्मा जी ज्यादा मजबुर थे या आज कल के शर्मा जी.
चिंतन उसी समय कर लिया गया होता तो शायद आज पुनःचिंतन की आवश्यकता नहीं होती

क्यों चिंतन की आवश्यकता नहीं लगती आप सभी लड़की वालों को .

--अरशद अली ---

Tuesday, February 9, 2010

कुछ तो लोग कहेंगे




पुरानी धुन सुना तो ऐसा लगा की मेरे मन की छुपी बात को हीं गायक ने दुहराया है
कुछ तो लोग कहेंगे
लोगों का काम है कहना...............
आज पड़ोस के अंकल ने मुझसे कई साल बाद पूछ हीं लिया की मुझे अंकल क्यों कहते हो भैया कहा करो.
मेरा मन खुश था की मुझे अपने आस पास के लोग नोटिस तो करने लगे नहीं तो पहले कभी ऐसा कहाँ हुआ था की बचपन से जिन्हें देख कर बड़ा हुआ वो मुझसे रिक्वेस्ट कर के बात करे. आज मै अंकल को अंकल नहीं भईया कह कर अंपने बड़े होने पर गर्ब कर ही रहा था की आंटी पर नज़र पड़ गयी.आखे गोल कर अभी सोंच हीं रहा था की अंकल तो अभी अभी भईया बन गए अब आंटी को भाभी कह देने पर कोई सामाजिक परेशानी तो नहीं हो जाएगी...
कई बिचारों से गुजरते हूए इसी नतीजे पर पहुँचा की आंटी से हीं पूछ लेना बेहतर होगा,आंटी को थोड़ी देर पहले की बात बताने पर आंटी को गंभीर होते देख यही महसूस हुआ की आज मेरी, नहीं तो अंकल की सामत आई है.
अभी अभी माफ़ी मांगने वाला था की आंटी ने इतना कहा की मुझे मोहल्ले के लडको से भाभी सुनना बिलकुल पसंद नहीं,ऐसा करो तुम मुझे दीदी कह लिया करना.मै मन हीं मन सोंच रहा था की अजब उलझन है अंकल भैया हूए तो हूए आंटी दीदी बन कर रिश्तों के समीकरण में भूचाल लाने पर क्यों तुली हें.चलिए दुनिया तो हर हाल में मुझे अनाप सनाप कहेगी हीं .भले हीं रिश्तों में कोई तालमेल नहीं पर अंकल भैया आंटी दीदी के बीच में सोनू मोनू जो कल तक मुझे भैया कहते थे अब मुझे क्या कहेंगे????
अंकल के भैया सुनने की लालसा ने मुझे सोनू मोनू के भैया से अंकल बना डाला...

मै अपने को इस बात से मनाता रहा की

कुछ तो लोग कहेंगे .......................

--अरशद अली --

Tuesday, February 2, 2010

एक तुम हो जो निश्चिंत हो दुनिया के भीड़ में गुम

कल माँ की अचानक तबियत ख़राब होने के कारण उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा..
कल दिन भर एक मायूसी छाई रही... कई बार सोंचा चिंता न करूँ सब ठीक हो जायेगा मगर चिंताएं दस्तक कहा देती धडधडाते हुए
मन मस्तिस्क पर छाती रही...
ऐसे तो मै चार भाई बहनों में तीसरे नंबर पर हूँ मगर माँ ने मुझे जयादा प्यार दिया क्यों की भैया भाभी और दोनों बहने मुंबई में अच्छी तरह से सेटल हें..और मै माँ के साथ बोकारो में ..शायद यही वजह है माँ से ज्यादा प्यार पाने का..
भैया भाभी बहन बहनोई सभी मेरे बिवाह को लेकर प्रतेक दिन फ़ोन पर दो चार चर्चाएँ कर हीं लेते हें ..खैर

हॉस्पिटल में माँ को नींद का इंजेक्सन दिया गया था और वो एक कृतिम नींद के आगोश में सो रही थी.माँ अगर जागती रहती तो मेरा समय कट जाता मगर मुझे अपने समय को बिताने के लिए कुछ करना था ...

मुझे लगा अपनी चिंताओं से बहार आने का सबसे अच्छा साधन यही है की मै उसके बिषय में सोंचू जिससे मेरा बिवाह होगा ..
ये अलग बात है की मेरा बिवाह किसके साथ होगा ये भविष्य के गर्भ में छुपा है ..

इन्ही सोंच में कुछ शब्द पंक्तियों में एवं पंक्तियाँ कविता का रूप धारण करती गयी ....

आपके सामने है मेरी वो कविता जो शायद मेरी पत्नी (जिन्हें मै जनता भी नहीं ) के लिए लिखी गयी पहली कविता है.

एक तुम हो
जो निश्चिंत हो
दुनिया के भीड़ में
गुम..
एक मै हूँ
मेरी कल्पनाएँ
और उन कल्पनाओं में
तुम

एक तुम हो
जो खा जाती हो
मेरे हिस्से के
काल्पनिक
दुखों को
एक मै हूँ
जो हर सुख में
तुम्हारा हिस्सा
रखता हूँ..

एक तुम हो
जो सजाते हो
किसी के आने की
ख़ुशी में
शहर को
एक मै हूँ
जो तलाशता हूँ
सदेव
तुम्हारे घर को..

एक तुम हो जो
नए राग में
मिल जाते हो
और मै सर धुनता हूँ
एक मै हूँ
जो हर पग पर
रुक कर
तुमको सुनता हूँ...

एक तुम हो
रंगों से बेपरवाह
खोये रहते हो
अपनी दुनिया में
एक मै हूँ
जो गुलाबों से
रंग चुराता हूँ
तुम्हारे चूड़ियों को
रंगने के लिए...

एक तुम हो
जो निश्चिंत हो
दुनिया के भीड़ में
गुम..
एक मै हूँ
मेरी कल्पनाएँ
और उन कल्पनाओं में
तुम..


मेरी जीवन संघनी इसे पढ़ कर कैसा महसूस करेंगी..
अगर आप इसका अंदाज़ा लगा पा रहें हों तो मुझे अवश्य बताइयेगा ..

माँ के लिए आप सभी के दुआ के जरुरत है...

--अरशद अली---

Sunday, January 24, 2010

मरने के बाद अगर मुझे एक कविता लिखना हो तो क्या लिखूंगा .....

आज यही सोच रहा था.. जीवन के कई रंगों को जीने की लत लगी हुई है..क्या भला है क्या बुरा चंचल मन भली भाती जानता है .जन्म से मृत्यु तक अनेकों रंग देखना है.जैसा रंग मिलेगा वैसी कविता का जन्म हो जाएगा मगर यदि मरने के बाद एक कविता लिखने का मौका मिले तो मै क्या लिखूंगा .......इसी सींच में डूब कर जो पंक्तियाँ जन्म ली वो आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूँ

मेरी म्रत्यु
मेरा कब्र
कब्र के अन्दर
मेरा दर्द
शान्त पडी हुई
ये मट्टी
जिसमे संवेदना
प्रखर
सडा रही है
लाश को मेरे
फिर भी
मौन खडा पत्थर
बतलायेगा उनको
मेरे जीने
का हुनर
सव्छंद बिचारा
अब शांत पड़ा
जीवन का
अंतिम प्रहर
खूब किया हेरा फेरी
अब मेरे हिस्से
मेरा कब्र ...


---अरशद अली--

Wednesday, January 20, 2010

मीठी यादें गावं की (Ek baar aur)

शहरी रंग बेरंग से
धूसर मिटटी गावं की
धुप शहर की शूल सरीखी
इच्छा आम के छाव की

हाय-हेलो की चकाचौंध में
स्पर्श बड़ों के पावँ की
अंग्रेजी के कावं-कावं में
मीठी बोली गावं की

शाम की बर्गर,रात की पिज्जा
पानी पूरी कोको कोला
दाल-भात में चोखा-चटनी
खाना मेरे गावं की

रिश्तों के भटकाव में
बचपन कुंठा पाल रहा
चाचा- चाची बुआ दादी
याद कराते गावं की

शहर के चौराहों पर
झूठी शान हजारों के
गावं में देखा है मैंने
कांख में चप्पल पावं की

च हु ओर एक शोर शराबा
तन्हा-तन्हा सारे लोग
एक तन्हाई मिल न पाई
खाख जो छाना गावं की

कुछ शहरी यादों में पाया
खारापन या एक दिखावा
शहरी होकर भूल न पाया
मीठी यादें गावं की

Tuesday, January 12, 2010

अपने अकेलापन को दूर करने के लिए आपको कितने लोंगो की आवश्यकता पड़ेगी?

प्रश्न कठिन नहीं परन्तु उत्तर देना आसन भी नहीं ..
गत रात्रि दफ्तर से घर लौटा तो घर की दीवालें प्रश्न कर हीं बैठीं .....

"आज भी अकेले घर आये हो , कहाँ गए वो लोग जो तुम्हरे इर्द-ग्रीद हुआ करते थे? "

अन्न्यास इस प्रश्न पर मै आश्चर्यचकित था.
सोफे में धस कर बैठना मेरे हताशा का प्रतीत था.प्रश्न का उत्तर धुंडने की हिम्मत जुड़ाने के लिए एक कप चाय की आवश्यकता रही थी पर बनाने की हिम्मत जुटाना मुश्किल था.ऐसे में माँ की याद आ जाती है.उन्हें तो सब मालुम रहता है मुझे क्या चाहिए,कितना चाहिए,कब चाहिए ....

शायद मेरा अकेलापन दूर हो जाता यदि माँ यहाँ होती तो..

दिन भर की गहमा-गहमी के बाद घर आना सुकून देता है मगर वो आवाज़ कई दिनों से जाने कहाँ है जो सीधा प्रश्न करती है "क्यों जी ऑफिस में सब ठीक ठाक है ना " उत्तर तो उन्हें भी पता रहता है ---हाँ पापा सब ठीक है मगर उन्हें पूछने की आदत है और मुझे उस प्रश्न को प्रतिदिन सुनने की....

शायद मेरा अकेलापन दूर हो जाता यदि पापा यहाँ होते तो..

आज सब रिक्त है.. घर के अन्दर की ख़ामोशी मन की सतह पर पसर कर धड़कन की शोर को सुनने को मजबूर दिखती है नहीं तो आज छोटी बहन साथ होती तो टी.वी के शोर में हम दोनों की लड़ाइयाँ "कमबख्त रिमोट के लिए"आम नोक-झोक का रूप ले हीं लेती. फिर बड़े भईया की डांट सुनने को मिलता मुई धड़कन की धक् धक् कहाँ महसूस होती ...

शायद मेरा अकेलापन दूर हो जाता यदि भाई बहन यहाँ होते तो..

आज कोई नहीं मेरे साथ मै हूँ और मेरा अकेलापन....ऐसे में

मेरी खिड़की से
लिपटी हुई लततर
अन्न्यास झांकती
मेरे कमरे में
और जान जाती मेरे राज को
जो मै छुपाना चाहता हूँ

कई बार सोंचा
जड़ से हटा दूँ
इस लततर को
जो जाने अनजाने
मेरे एकाकीपन को दूर
करती आई है

हवाओं के स्पर्श से
हिलती हुई ये लततर
आभास कराती
कभी माँ
कभी पापा
कभी भाई बहन
के होने का
और मुझे बिवश करती
अपने और
देखने के लिए

मेरा अकेलापन
दूर हो जाता कुछ पल
फिर होती एक लम्बी ख़ामोशी
और उस ख़ामोशी में
मै ,मेरा अकेलापन
और मेरे खिड़की से लिपटी हुई
ये लततर...


मुझे अपने अकेलापन को दूर करने के लिए मम्मी,पापा,भाई-बहन और मेरे खिड़की से लिपटी हुई लततर की आवश्यकता होती है .....

मगर ये प्रश्न आपके लिए छोड़े जा रहा हूँ "अकेलापन दूर करने के लिए आपको कितने लोंगो की आवश्यकता पड़ेगी??"


---अरशद अली---
तश्वीर गूगल के मदद से 

Saturday, January 9, 2010

कैसा लगेगा यदि आपका जन्मदिन हो और किसी अपने के मरने का समाचार आ जाये??

आप भी सोंच रहे होंगे की मै पगला गया हूँ
मगर जनाब अगर ऐसा हो जाए तो क्या होगा? जरा सोंचिये बिचारिये,ये अलग बात है आज तक आपने ऐसी कल्पना नहीं की है.
परन्तु ये असंभव तो नहीं.भगवान करे आपके साथ ऐसा कभी ना हो मगर भगवान की लीला अपरम्पार है इससे तो किसी को इनकार नहीं.चलिए मै सीधे मुद्दे पर आ जाता हूँ.
एक तरफ मन में ये उत्साह हो की सफलता पूर्वक मैंने अपना एक और बसंत पार किया.लोगो के बीच आज बधाई का पात्र हूँ जन्म दिवस की गहमा गहमी गिफ्टों का मिलना केक मिठाई दोस्त यार यानी मस्ती हीं मस्ती अचानक मोबाईल पर आये किसी कॉल में आपके जन्मदिन की बधाई न होकर ये समाचार हो की नाना जी /दादा जी/फूफा जी /काका जी अथवा कोई भी ऐसा इन्सान जो आपके बहुत करीब हो गुज़र गया तो आपको शायद ऐसा लग सकता है की यमदूत को अभी हीं ऐसा करना था.मगर आप कुछ भी सोंचे जो होना था हो गया अब आपके मन में कैसे कैसे बिचार आयेंगे ये आपके और उस व्यक्ति के सम्बन्ध पर आधारित होगा.या तो आप बहुत कम बिचलित होकर आये परस्थिति से लड़ने को तैयार हो जायेंगे अथवा जन्म एवं मृत्यू के आँख मिचोली में बिचलित होकर जन्मदिवस का उत्सव या मृत्यू का शोक दोनों में से कोई नहीं मना पायेगे.
ऐसी घटनाएँ अपने मानसिक स्थिति को थोडा बिचलित कर जाय तो कुछ नया नहीं है.जबकि ये अटल सत्य है की जन्म जीवन का आरम्भ है तो मृत्यू जीवन का अंत होता है और कोई इसे टाळ नहीं सकता मैंने आज ये प्रश्न इस लिए उठाया की मुझे इस अनुभव से गुजरने का एक मौका मिला है.
ऐसी परिस्थिति मन में भूचाल ला देती है और मन से कुछ पंक्तियाँ मन को बहलाने पता नहीं किस अंतर मन से आ जाते हें.

ऐसी हीं उहापोह में जन्मी कुछ पंक्तियाँ

उठते गिरते
चलते चलते
मंजिल मंजिल करते शोर
एक जन्म फिर जन्मदिवस
फिर हल्ला गुल्ला चारो ओर
एक कदम
फिर एक कदम
बढ़ते हुए कब्र की ओर

अच्छे बुरे हर काम में शामिल
जीवन के जंजाल में शामिल
किसी के शादी
किसी की मय्यत
अफरा तफरी चारो ओर
एक कदम
फिर एक कदम
बढ़ते हुए कब्र की ओर

पाप पुण्य की
नाप जोख में
कभी उत्सव में
कभी शोक में
निराशाओं के सभी रात में
आशाओं की आती भोर
एक कदम
फिर एक कदम
बढ़ते हुए कब्र की ओर .


चलिए अब आपको बतला हीं देता हूँ
पिछले जन्मदिवस पर नानी के नहीं रहने की खबर आने पर घर में रोआ- राहट जैसे शुरू हुआ वैसे हीं जन्म के उत्सव को मै भूल गया .नानी के शारीर को कब्र तक ले जाने में एक हीं बात जेहन में आती रही जो नानी के मय्यत और मेरे जन्म दिन दोनों पर एक साथ सटीक बैठता था

एक कदम
फिर एक कदम
बढ़ते हुए कब्र की ओर


--अरशद अली--

Tuesday, January 5, 2010

नुक्कड़

सभ्यताएं बदलते हुए कर्मवत जाने किस शुन्य में ले जाएगी प्रश्न काँटों का ताज बन प्रतेक चिन्तक के मस्तक पर चुभती चली जाएगी
प्रतेक दिन सजता नुक्कड़ उजाड़ होता जायेगा प्रतेक दिन उजड़े नुक्कड़ को काल पुनः सजाएगी.

नुक्कड़
लोगों की भीड़
संस्कृतियों का जमाव
मन बहलाते लोग
बहलते हीं छोड़ जाते
नुक्कड़ को अकेला
फिर लगता बिराना
कब्रस्तान सा
वही नुक्कड़
जहां चाय वाला
रोज़ आवाज़ लगता
कई बार अकबर को
ख़ाली गिलास लाने
और चाय पहुचने के लिए
और अकबर भी
मशीन सा चलता
बारह घंटों तक
उसी नुक्कड़ पर
जहां सन्नाटों को तोडती
बरबस कुत्तों की आवाज़
रात भर


--अरशद अली--

Friday, January 1, 2010

एक जनवरी,वर्ष का पहला दिन (एक चिंतन)

आज मोबाईल की हालत ठीक नहीं बधाइयों का ताता लगा हुआ है.चन्द्र ग्रहण भी चर्चा में है.झारखण्ड में सोरेन सरकार अलग उत्सव मना रही घर से कुछ दूर पर लडकें माइक पर गाना बजा रहे हें.दूध वाले ने दूध नहीं भेजवा कर चाय की आफत कर रखी है.
टेलीबिजन रात से रंगारंग बना हुआ है.न्यूज़ पर पता चला की गत रात्रि नववर्ष के उत्सव में एक ठुमका पर बंगाली बाला को दो करोड़ मिल गए.घूम घाम कर ब्लॉग की दुनिया में आया तो पुनः नववर्ष की बाधायों से भींगने लगा.मेरी भी इच्छा हुई की वर्ष के प्रथम दिन जो भी अनुबव किया लिख दूँ .

चौराहे के बगल के झुग्गी में
बड़ी शोर था
जहाँ कल तक सन्नाटा
पसर रहा था
जश्न था,धूम था,
नववर्ष के उत्सव का
असर रहा था

मंदिर के पास के
ए.टी.एम में कतार लगी थी
एक छोटी भिखमंगी
खाने के लिए
पैर छू छू कर
एक रूपया मांग रही थी

राजनैतिक स्थिरता में
अवसर निचोड़ा जा रहा था
कारखाने के द्वार पर
बिस्थापितों को नौकरी
के नाम पर
एकता के रस्सी में
जोड़ा जा रहा था

मनचलों की भीड़
नाचते गाते
सड़क के बीचों -बीच
जा रही थी
नयी पीढ़ी ज़बरदस्त
पिकनिक मना रही थी

अखबार नववर्ष की
शुभकामनाओं से
पटा पड़ा था
कहीं मुख्यमंतरी
कहीं राज्यपाल का
नववर्ष सन्देश
गढ़ा था

घर के सामने
रिक्शे वाले
नववर्ष की शुभकामनायें
बाँट रहे थे
संभवतः कल रात से
खाने पिने के
उनके ठाट रहे थे

घर की बाई
वर्ष के प्रथम दिवस पर
काम पर नहीं आने की
खबर भेजवाई थी
बहुत सज-धज कर
बच्चों के साथ
थोड़ी देर के लिए
बख्शीस लेने आई थी

सोंचा था आज का दिन
कुछ अलग होगा
मगर वही हुआ
जो होता आया है
दसक का पहला दिन
बीते बर्षों के
नियमों पर हीं बिताया है.


-अरशद अली-